Rain Alert: यूपी में आज होगी झमाझम बारिश, इन जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी।

by Nishi_kashyap
बारिश

यूपी,22 जून 2025: उत्तर प्रदेश में मानसून के आने के बाद बीते चार दिनों से मौसम काफी बदल चूका है। कई जिलों में झमाझम बारिश हुई है जिस कारण लोगों को गर्मी से राहत मिली है। लेकिन कई जिलों में भारी बारिश की वजह से लोगों को बहुत परेशानी झेलनी पड़ी। कहीं पर जलभराव होने के कारण लोग परेशान हुए तो कहीं बिजली गिरने से कई लोगों की मौत हो गई। हालाँकि शनिवार को फिर से मौसम ने करवट ली और तेज गर्मी की मार ने लोगों को फिर परेशान किया। इसी के चलते मौसम विभाग ने आज रविवार और सोमवार को बारिश की चेतावनी दी है। मौसम विभाग द्वारा आज प्रदेश के 35 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

इतने समय तक जारी रहेगा बारिश का ये दौर

मौसम विभाग ने रविवार और सोमवार को पश्चिमी क्षेत्र के 12 से ज्यादा जिलों में तेज बारिश की संभावना बताई है।इसके साथ ही तेज हवाओं और बिजली गर्जने का अलर्ट बी ही जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है की बारिश का ये दौर अगले दो दिनों तक जारी रहेगा।

प्रदेश के इन जिलों में होगी बारिश

मौसम विभाग के अनुसार , राज्य के बांदा, चित्रकूट, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, अमरोहा, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, सीतापुर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, रायबरेली, अमेठी, बागपत, संभल और बंदायू में बारिश होने की संभावना है।

यह भी पढ़े: Punjab News: CM भगवंत मान ने जल स्रोत विभाग के अधिकारियों के साथ हुई बैठक में लिया बड़ा फ़ैसला

You may also like