नालंदा में अवैध हथियार मामले में पूर्व जेडीयू नेताओं के ठिकानों पर छापेमारी

by Manu
नालंदा पुलिस

नालंदा, 28 मई 2025: नालंदा जिले में बुधवार को पुलिस ने भू-माफिया और संगठित अपराध से जुड़े एक बड़े गिरोह के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की, जिसने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया। पुलिस अधीक्षक भारत सोनी के नेतृत्व में यह छापेमारी पूर्व जदयू नेता बाबर मल्लिक और उनके भाई अकबर मल्लिक, जो पूर्व वार्ड पार्षद प्रतिनिधि और वर्तमान जदयू नेता हैं, के ठिकानों पर की गई।

दोनों भाइयों पर संगठित आपराधिक गिरोह चलाने, अवैध हथियार रखने और गंभीर आपराधिक गतिविधियों में शामिल होने के गंभीर आरोप हैं।

यह कार्रवाई बिहार थाना क्षेत्र के बैगनाबाद में सुबह से शुरू हुई और देर तक जारी रही। सूत्रों के मुताबिक, छापेमारी में भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद होने की संभावना है, हालांकि पुलिस ने अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।

ऑपरेशन में सदर डीएसपी, लहेरी, सोहसराय और बिहार थाना के थानाध्यक्षों के साथ भारी पुलिस बल तैनात था।

मामले में नालंदा पुलिस का बयान

एसपी भारत सोनी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई शुरू की गई। उन्हें जानकारी मिली थी कि बाबर और अकबर मल्लिक के ठिकानों पर अवैध हथियारों का जखीरा छिपा है। इसके बाद विशेष पुलिस टीम बनाकर दोनों स्थानों पर एक साथ छापेमारी की गई। उन्होंने मीडिया से बताया कि हमें लगातार इनपुट मिल रहे थे कि दोनों भाई अवैध हथियारों के कारोबार और आपराधिक गतिविधियों में लिप्त हैं। जांच पूरी होने के बाद बरामद सामान और अन्य संदिग्धों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

ये भी देखे: बिहार पुलिस: मशरक निरीक्षक अशोक कुमार सिंह निलंबित, जाने क्या है वजह

You may also like