Raid 2 Review and Reaction: अजय देवगन की ‘रेड 2’ ने सिनेमाघरों में धमाकेदार एंट्री मारी है, जिसमें वे एक बार फिर आयकर अधिकारी अमय पटनायक के किरदार में नजर आ रहे हैं। इस बार उनका टकराव रितेश देशमुख के दमदार किरदार दादाभाई से है। यह हिंदी क्राइम थ्रिलर भ्रष्टाचार, सत्ता और पावर के इर्द-गिर्द बुनी गई कहानी है। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म को सूर्या की ‘रेट्रो’, नानी की ‘हिट 3’ और संजय दत्त की ‘द भूतनी’ से कड़ी टक्कर मिल रही है। फिर भी, दर्शकों का रिस्पॉन्स देखकर लगता है कि ‘रेड 2’ अपनी अलग छाप छोड़ने में कामयाब रही है।
सोशल मीडिया पर ‘रेड 2’ की रिव्यू
फिल्म की एडवांस बुकिंग शानदार रही, और फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने वालों ने सोशल मीडिया पर इसके रिव्यूज शेयर करने शुरू कर दिए हैं। दर्शक अजय देवगन और रितेश देशमुख की जबरदस्त एक्टिंग की खूब तारीफ कर रहे हैं। कई लोगों ने इसे ‘पैसा वसूल’ और ‘सुपरहिट’ करार दिया है। कुछ का कहना है कि ‘रेड 2’ अपने पहले भाग से बिल्कुल अलग थीम पर बनी है, जो इसे और रोचक बनाती है।
एक दर्शक ने लिखा, “बिल्कुल रोंगटे खड़े कर देने वाली फिल्म! शानदार डायलॉग्स, तनावपूर्ण सीन और अजय देवगन अपनी टॉप फॉर्म में। ये फिल्म ब्लॉकबस्टर होने वाली है!”
कैसा रहा अजय देवगन की ऐक्टिंग पर लोगों का रिएक्शन
दूसरे यूजर ने कहा, “पिछले भाग से बिल्कुल अलग, थ्रिल से भरपूर। अजय देवगन ने कमाल का रोल किया है, और रितेश देशमुख की एक्टिंग टॉप-क्लास है। कुल मिलाकर शानदार फिल्म, जरूर देखें!”
एक अन्य यूजर ने लिखा, “ईमानदारी और सत्ता के बीच की जंग को दिखाती यह फिल्म मनोरंजक होने के साथ-साथ अपने मजबूत कथानक के लिए खास है। यह भ्रष्टाचार पर काबू पाने की जिद को बखूबी दर्शाती है। अजय देवगन की शांत लेकिन जोशीली एक्टिंग ने किरदार को यादगार बना दिया।”
हालांकि, कुछ दर्शकों ने यह भी उल्लेख किया कि फिल्म का क्लाइमेक्स और तेज हो सकता था, लेकिन कुल मिलाकर ‘रेड 2’ को लेकर सकारात्मक प्रतिक्रियाएं ही ज्यादा हैं। अजय और रितेश की केमिस्ट्री, इंटेंस डायलॉग्स और कहानी का थ्रिलर अंदाज दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच रहा है।
ये भी देखे: अक्षय कुमार की केसरी 2 हुई फ्लॉप, फिर भी ये अगली फिल्म करेंगे अक्षय