राहुल गांधी ने की हाथरस में बलात्कार पीडि़ता के परिवार से मुलाकात
नई दिल्ली, 13 दिसंबर : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गत दिवस हाथरस में सामूहिक बलात्कार पीडि़ता के पारिवारिक सदस्यों के साथ मुलाकात की। जानकारी के अनुसार युवती (19) से 14 सितंबर 2020 को कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार किया गया था। उसे इलाज के लिए अलीगढ़ और बाद में दिल्ली ले जाया गया, जहां 29 सितंबर 2020 को उसकी मौत हो गई। कांग्रेस सांसद पूर्वाह्न करीब 11.15 बजे बूल गढ़ी गांव पहुंचे। पुलिस ने उनके अपेक्षित दौरे के मद्देनजर जिले के चंदपा इलाके में स्थित गांव और उसके आसपास पुलिसकर्मियों की तैनाती बढ़ा दी थी। राहुल गांधी ने एक्स पर कहा, आज हाथरस जाकर चार साल पहले हुई शर्मनाक और दुर्भाग्यपूर्ण घटना के पीडि़त परिवार से मिला। मुलाकात के दौरान उन्होंने जो बातें बताई उसने मुझे झकझोर कर रख दिया। पूरा परिवार आज भी डर के साए में जी रहा है। उनके साथ अपराधियों जैसा व्यवहार किया जा रहा है। वह स्वतंत्र रूप से कहीं आ-जा नहीं सकते हैं – उन्हें हर समय बंदूक और कैमरों की निगरानी में रखा जाता है। उन्होंने इस मामले में बड़ी जांच की बात भी कही है।
राहुल गांधी ने की हाथरस में बलात्कार पीडि़ता के परिवार से मुलाकात
19
previous post