राबड़ी देवी को सरकारी आवास खाली करने का नोटिस, बेटी रोहिणी का तीखा तंज

by Manu
राबड़ी देवी आवास

पटना, 25 नवंबर 2025: बिहार सरकार ने मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को 10 सर्कुलर रोड वाला सरकारी आवास खाली करने का नोटिस जारी किया है। राबड़ी देवी आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की पत्नी हैं। भवन निर्माण विभाग ने यह कदम उठाया है। हालांकि विभाग ने उन्हें दूसरा आवास अलॉट कर दिया है। अब वे 39 हार्डिंग रोड पर शिफ्ट होंगी।

इस नोटिस पर राबड़ी देवी की बेटी रोहिणी आचार्य ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने एक्स पर विभाग का नोटिस शेयर किया। साथ ही लिखा कि यह सुशासन बाबू का विकास मॉडल है।

रोहिणी ने कहा कि करोड़ों लोगों के मसीहा लालू प्रसाद यादव का अपमान करना उनकी पहली प्राथमिकता है। उन्होंने लिखा कि घर से तो निकाल देंगे लेकिन बिहार की जनता के दिल से कैसे निकालेंगे। रोहिणी ने सलाह दी कि सेहत न सही तो कम से कम लालू जी के राजनीतिक कद का सम्मान तो रखें।

ये भी देखे: नौकरी के बदले जमीन घोटाला: ईडी दफ्तर पहुंचीं राबड़ी देवी, तेजप्रताप यादव से भी हो सकती है पूछताछ

You may also like