CM’s Yogashala : सी.एम की योगशाला के अंतर्गत गांवों में भी लगेंगी योग्य की क्लासें

by TheUnmuteHindi
yoga

संगरूर, 15 मई 2025 :CM’s Yogashala : मुख्य मंत्री, भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार की तरफ से जिला संगरूर में चलाई जा रही सी.एम. की योगशाला का घेरा बढ़ातेे अब जिले के बड़ी संख्या गांवों में भी यह क्लासें लगेंगी, जिस सम्बन्धित क्लासें लगाने वाले 90 ट्रेनरों की प्रशिक्षण जारी है।

192 कैंप रोजाना लग रहे

इस सम्बन्धित सी. एम. दी योगशाला के कोआरडीनेटर निर्मल सिंह ने बताया कि जिला संगरूर की सभी सब डिवीजनों के बहु संख्या शहरी क्षेत्रों और कुछ गांवों में योग्य प्रशिक्षण के 192 कैंप रोजाना के आधार पर लग रहे हैं, जिसमें हजारों लोग लाभ उठा रहे हैं। लोगों की सुविधा मुताबिक योग्य कैंप रिहायशी क्षेत्रों नजदीक स्थित सांझी स्थानों पर लगाए जा रहे हैं और बड़ी संख्या में अलग- अलग उम्र वर्ग के लोग इन कैंपों में शामिल हो कर शारीरिक और मानसिक तंदरुस्ती हासिल कर रहे हैं।

33 ट्रेनर दे रहे प्रशिक्षण

33 ट्रेनर योग के प्रशिक्षण दे रहे हैं जिस के साथ सरवाईकल, पीठ दर्द, चिंता, जोड़ों के दर्द, मोटापा, हाई- लौ ब्लड प्रेशर आदि बीमारियो ंसे लोगों को राहत मिल रही है। यह योगशाला संगरूर साथ साथ सुनाम, लहरा, दिढ़बा, मुनक, खनौरी, भवानीगढ़, शेरपुर और धुरी में भी चल रही है।

यह भी देखें :

You may also like