पटियाला, 29 अप्रैल 2025 : Punjabi University : पंजाबी यूनिवर्सिटी के फोरेंसिक साइंस विभाग की तरफ से हिमाचल प्रदेश के जंगा, शिमला हिलज shimla hills के डायरैक्टोरेट आफ फोरेंसिक सर्विसिज के साथ विशेष इकरारनामा agreement (एम.ओ.यू.) किया गया है। दोनों संस्थाओं के प्रतीनिधियों ने आज पंजाबी यूनिवर्सिटी कैंपस में इस इकरारनामे agreement के दस्तावेजों पर हस्ताक्षर किए। पंजाबी यूनिवर्सिटी punjabi university की तरफ से रजिस्ट्रार प्रो. संजीव पुरी और डायरैक्टोरेट आफ फोरेंसिक सॢवसिज, जंगा, शिमला हिल्ज से डायरैक्टर डा. मीनाक्षी महाजन ने दस्तखत किये हैं।
सांझेदारी के लिए मददगार साबित होगा
प्रो. संजीव पुरी professor sanjeev puri ने कहा कि यह इकरारनामा शिक्षा, प्रशिक्षण और खोज पक्ष से दोनों संस्थानों दरम्यान आपसी सांझेदारी कायम करने के लिए मददगार होगा जिसके अंतर्गत पंजाबी यूनिवर्सिटी के विद्यार्थी जंगा, शिमला हिल्ज के डायरैक्टोरेट आफ फोरेंसिक सर्विसिज के स्रोतों और विज्ञानियों की मदद के साथ खोज करने के योग होंगे।
इसी तरह, डायरैक्टोरेट आफ फोरेंसिक सर्विसिज, जंगा, शिमला हिल्ज भी पंजाबी यूनिवर्सिटी के अध्यापकों के साथ तालमेल कायम करके अपने खोज कार्य के दायरे को बढ़ाने के योग होगा। उन्होंने कहा कि फोरेंसिक विज्ञान का क्षेत्र आज- कल वैज्ञानिक जांच करने में और ज्यादा प्रसिद्ध हो रहा है।
यह भी देखें : पंजाबी यूनिवर्सिटी मे चित्र प्रदर्शनी शुरू