पंजाबी यूनिवर्सिटी में सैंटर फार डिस्टैंस एंड आनलाइन एजुकेशन द्वारा फरवरी 2025 के दाखिले जल्द होंगे शुरू
पटियाला, 30 जनवरी : पंजाबी यूनिवर्सिटी में सैंटर फार डिस्टैंस एंड आनलाइन एजुकेशन की तरफ से फरवरी 2025 में दाखिले शुरू करवाने सम्बन्धित प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। सैंटर के डायरैक्टर डा. सत्या बीर सिंह ने यह जानकारी देते बताया कि फरवरी 2025 के दाखिलों सम्बन्धित सैंटर फार डिस्टैंस एंड आनलाइन एजुकेशन के डायरैक्टर, अध्यापकों और यूनिवर्सिटी के उच्च अधिकारियों की तारीख 28- 01- 2025 को हंगामी एकत्रता हुई थी। सभा दौरान सैंटर के कई अहम मसलों पर विचार विमर्श किया गया और सर्व सम्मति के साथ फैसला लिया गया कि फरवरी 2025 के लिए यू. जी. सी. – डेब मान्यता प्राप्त कोर्सांे में दाखिले शुरू कर लिए जाएं। उन्होंने बताया कि सैंटर की तरफ से फरवरी 2025 में दाखिले शुरू करवाने सम्बन्धित प्रक्रिया शुरू कर ली गई है। जल्द ही दाखिले शुरू कर दिए जाएंगे।
पंजाबी यूनिवर्सिटी में सैंटर फार डिस्टैंस एंड आनलाइन एजुकेशन द्वारा फरवरी 2025 के दाखिले जल्द होंगे शुरू
57
previous post