Punjabi History Conference : पंजाबी यूनिवर्सिटी में पंजाब हिस्ट्री कान्फ्रेंस आयोजित

by TheUnmuteHindi
university

पटियाला, 28 अप्रैल  2025 : Punjabi History Conference : पंजाबी यूनिवर्सिटी में आज पंजाब हिस्ट्री कान्फ्रेंस का 55वां सैशन सफलतापूर्वक सम्पन्न हो गया है। यूनिवर्सिटी university के इतिहास और पंजाब इतिहास punjab history अध्ययन विभाग की तरफ से करवाई गई इस कान्फ्रेंस में ’ पंजाब में धर्म : उनकी प्रगति और प्रभाव’ विषय पर अलग- अलग विद्वानों ने अपने विचार प्रगटाए। आई.आई.टी., जम्मू के विजिटिंग प्रोफैसर डा. श्याम नारायण लाल professor dr. shyam lal की तरफ से विदाई सैशन दौरान जम्मू और पंजाब के स्थानीय और धार्मिक देवतों बारे कान्फ्रेंस का समाप्ति भाषण दिया गया।

देवताओं की पूजा संबंधित प्रचलन बारे की चर्चा

उन्होंने पंजाब और जम्मू के क्षेत्रों में गुगा पीर, शीतला माता और जटेहरा देवताओं की पूजा सम्बन्धित प्रचलन बारे चर्चा की। विदाई सैशन का अध्यक्षता भाषण प्रो. डी. पी. सिंह pr. d.p singh , डीन सामाजिक विज्ञान, पंजाबी यूनिवर्सिटी punjabi university की तरफ से दिया गया। उन्होंने कान्फ्रेंस के विषय को अहम बताते पंजाब क्षेत्र के धार्मिक पक्ष से महत्व बारे अपनी टिप्पणियां की। कान्फ्रेंस का धन्यवादी भाषण यूनिवर्सिटी की महाराना प्रताप चेयर के इंचार्ज डा. दलजीत सिंह की तरफ से दिया गया।

यह भी देखें : पंजाबी यूनिवर्सिटी में विश्व सिक्ख कान्फ्रेंस सफलतापूर्वक सम्पन्न

You may also like