Punjab News: पंजाब सरकार ने दो IPS अधिकारियों का किया तत्काल तबादला

by Manu
पंजाब तबादला

चंडीगढ़, 23 अक्टूबर 2025: पंजाब सरकार ने दो वरिष्ठ IPS अधिकारियों के तबादले का आदेश जारी किया है। इस फैसले से अमृतसर बॉर्डर रेंज में नई गतिविधियां तेज होने की उम्मीद है।

सरकारी आदेश के अनुसार, 2011 बैच के IPS अधिकारी नानक सिंह को अमृतसर की DIG बॉर्डर रेंज से हटाकर रूपनगर रेंज का डीआईजी बनाया गया है। वे निलंबित अधिकारी ह.एस. भुल्लर की जगह यह जिम्मेदारी संभालेंगे।

दूसरी ओर, 2011 बैच के SPS अधिकारी संदीप गोयल को अमृतसर बॉर्डर रेंज का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। वो फिलहाल लुधियाना में AIG एजीटीएफ के पद पर तैनात हैं। नानक सिंह की जगह वे इस रेंज का प्रभार भी देखेंगे।

अधिकारियों को फौरन नए पदों पर जॉइन करने के निर्देश दिए गए हैं।

ये भी देखे: PUNJAB BREAKING: पंजाब में 3 IPS सहित 49 PPS अधिकारियों का हुआ तबादला

You may also like