पंजाब राज्य फूड कमीशन के चेयरमैन बाल मुकन्द शर्मा की तरफ से पौष्टिक सुरक्षा पर जोर, पटियाला जिले अंदर पोषण मुहिम चलाने का न्योता

by TheUnmuteHindi
पंजाब राज्य फूड कमीशन के चेयरमैन बाल मुकन्द शर्मा की तरफ से पौष्टिक सुरक्षा पर जोर, पटियाला जिले अंदर पोषण मुहिम चलाने का न्योता

पटियाला, 5 अप्रैल : पंजाब राज्य खुराक कमीशन के चेयरमैन बाल मुकन्द शर्मा ने पौष्टिक सुरक्षा पर जोर देते पटियाला जिले अंदर पोषण (न्यूटरीशन) मुहिम चलाने का न्योता दिया है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय खाद सुरक्षा एक्ट के अंतर्गत खुराक कमीशन का काम पौष्टिक सुरक्षा को लाजिमी करना है ताकि हर नागरिक और खास कर हमारे बच्चों का आहार पौष्टिक हो, इसके साथ ही हमारा समाज तंदरुस्त होगा।

आज यहां चेयरमैन बाल मुकन्द शर्मा ने डिप्टी कमिश्नर डा. प्रीति यादव, ए. डी. सी. (जनरल और देहाती विकास) ईशा सिंगल और फूड कमीशन के साथ सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों के साथ राष्ट्रीय खाद सुरक्षा एक्ट के अंतर्गत चल रही स्कीमों का मूल्यांकन करने के लिए बैठक करते जिले अंदर मिड डे मील बनाने वालों व हैल्परोंं को साफ- सफाई रखने के लिए साल भर की ट्रेनिंग देने के लिए कैलेंडर बनाने के निर्देश भी जारी किये।

बाल मुकन्द शर्मा ने कहा कि बच्चों में विटामिनज, मिनर्लज और अन्य गोलियों के साथ कमी नहीं पूरी होनी बल्कि उनको पौष्टिक भोजन खाने के लिए प्रेरित करना पड़ेगा, जिसके लिए जिले के 939 प्राइमरी स्कूलों और 1829 आंगणवाडिय़ों में पोषण वाटिका समेत, किचन गार्डन, देसी जड़ी हुई बूटियां वाले अश्वगंधा, तुलसी आदि के पौधे अन्य लगाए जाएं। उन्होंने कहा कि फूड कमीशन की तरफ से आंगनवाडिय़ां और मिड डे मील के अंतर्गत शुद्ध और पौष्टिक भोजन के साथ हमारे बच्चों की सेहत ठीक रखने समेत राशन डिपुओं के द्वारा खप्तकारों के हित सुरक्षित रखने के लिए जोर दिया जा रहा है।

बाल मुकन्द शर्मा ने डी.एफ.एस.सी. से पटियाला में राष्ट्रीय खुराक सुरक्षा एक्ट 2013 को लागू करने, राशन डिपुओं में खप्तकारों को मिलती गेहूं की बांट यकीनी तौर पर करने और शिकायतों का निपटारा करने के लिए किये कामों, जिला प्रोग्राम अफसर के पास से पोषण स्कीमों, सिवल सर्जन, स्कूल हैल्थ अफसर और जिला शिक्षा अफसर प्राइमरी के पास से सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों की सेहत जांच प्रक्रिया और जिला फूड अफसर के पास से मिड डे मील कुक को साफ- सफाई रखने के लिए प्रशिक्षण देने व चैकिंग करने का मूल्यांकन भी किया।

You may also like