पंजाब निवासी एच.एम.पी. वायरस से न घबराएं : डा. बलबीर सिंह

कहा, पंजाब में कोई केस नहीं आया फिर भी प्रभावित व्यक्तियों के टैस्ट और इलाज के लिए राज्य में पुख्ता इंतजाम

by TheUnmuteHindi
पंजाब निवासी एच.एम.पी. वायरस से न घबराएं : डा. बलबीर सिंह

पंजाब निवासी एच.एम.पी. वायरस से न घबराएं : डा. बलबीर सिंह
– कहा, पंजाब में कोई केस नहीं आया फिर भी प्रभावित व्यक्तियों के टैस्ट और इलाज के लिए राज्य में पुख्ता इंतजाम
पटियाला : पंजाब के सेहत व परिवार भलाई मंत्री डा. बलबीर सिंह ने पंजाब निवासियों से अपील की है कि वह नए उभरे ह्यूमन मैटान्युमोवायरस ( एच. एम. पी. वी) से किसी भी तरह न घबराएं। सेहत मंत्री ने आज सरकारी राजिन्दरा अस्पताल में यह वायरस से संभावत प्रभावित व्यक्तियों के इलाज के लिए की तैयारियों का जायजा लिया। उन्हों ने बताया कि इस वायरस की टेस्टिंग सुविधा राजिन्दरा अस्पताल समेत पूरे पंजाब में उपलब्ध है और यहां लाइफ स्पोर्ट एमरजैंसी सवायन फ्लू वार्ड में 20 बैड और 5 नंबर वार्ड में 30 बैडों समेत 20 वेंटिलेटर तैयार हैं।
मैडीकल शिक्षा और खोज मंत्री डा. बलबीर सिंह ने स्पष्ट किया है कि एच. एम. पी. वायरस कोरोना जैसा वायरस नहीं है इस लिए इस से किसी भी तरह की घबराहट में आने की जरूरत नहीं है बल्कि यह एक आम जुकाम जैसा फ्लू जैसा वायरस है। उन्होंने कहा कि यह मामूली सा बुखार और खांसी जुकाम करता है, जोकि एक सप्ताह में अपने आप ही ठीक हो जाता है और इस में कोई खतरा नहीं है। उन्होंने बताया कि इस के बावजूद पंजाब सरकार ने मुख्य मंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व मेें इस वायरस के इलाज के लिए सभी पंजाब में तैयारियां की हुई हैं।
डा. बलबीर सिंह ने बताया कि पंजाब में इस वायरस का कोई केस नहीं आया दक्षिणी भारत में कोई केस आया है इस के बावजूद भारत सरकार, केंद्रीय सेहत मंत्रालय और विश्व सेहत संस्था के निर्देशों की पालना करते हुए नेशनल इंस्टीट्यूट आफ वायरलोजी के साथ संपर्क किया गया है और राज्य के सभी सिवल सर्जनों के साथ वीडीओकान्फे्रसिंग करके जरुरी दिशा निर्देश दे दिए गए हैं। सेहत मंत्री ने कहा कि मुख्य मंत्री भगवंत सिंह मान भी स्थिति पर नजर रख रहे हैं और वह खुद सुबह- शाम सेहत अधिकारियों के साथ संपर्क बना रहे हैं। डा. बलबीर सिंह ने सरकारी मैडीकल कालेज के डायरैक्टर प्रिंसिपल डा. राजन सिंगला, राजिन्दरा अस्पताल के मैडीकल सुपरडैंट डा. गिरिश साहनी और डा. आर.पी.एस. सिबिया समेत अन्य सेहत अमले के साथ बैठक करके प्रबंधों का जायजा लिया। इस मौके पार्षद जसबीर सिंह गांधी भी मौजूद थे।

You may also like