चंडीगढ़, 26 जुलाई 2025: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने भाजपा नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह पर तीखा हमला बोला है।
उन्होंने कहा, “कैप्टन साहब, अब आपको नशा तस्करों के मानवाधिकारों की चिंता हो रही है, लेकिन जब आपके और आपके भतीजे के शासन में लोग नशे की चपेट में तड़प-तड़प कर मर रहे थे, तब आप महफिलों में व्यस्त थे। अब पंजाब आपके दोहरे चरित्र को अच्छी तरह समझ चुका है, लेकिन यह समझ बहुत कुछ खोने के बाद आई है। भाजपा अब आपके बयान को व्यक्तिगत बताकर पल्ला झाड़ लेगी। आपकी गुटका साहिब की शपथ कहां गई?”
दरअसल, कैप्टन अमरिंदर सिंह ने हाल ही में एक ट्वीट में शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया के खिलाफ की गई कार्रवाई को राजनीतिक बदले की कार्रवाई करार देते हुए इसकी निंदा की थी। इसके जवाब में पंजाब सरकार ने कैप्टन पर पलटवार करते हुए कहा कि उन्होंने गुटका साहिब की जो शपथ ली थी, उसका क्या हुआ? सरकार ने आरोप लगाया कि कैप्टन का दोहरा चेहरा अब सबके सामने उजागर हो चुका है।
ये भी देखे: सीएम भगवंत मान ने सरहंद नहर हादसे में 11 लोगों की जान बचाने वाले को किया सम्मानित