चंडीगढ़, 07 जून 2025: पंजाब की एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) ने अमृतसर बॉर्डर रेंज में बड़ी कार्रवाई करते हुए एक अंतरराष्ट्रीय हथियार तस्करी नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। इस ऑपरेशन में छापेमारी कर जुगराज सिंह के तीन साथियों को गिरफ्तार किया गया, जिनके पास से 6 अत्याधुनिक विदेशी हथियार बरामद हुए हैं। ये हथियार सीमा पार से तस्करी के जरिए लाए गए थे।
गोइंदवाल जेल में बंद है मास्टरमाइंड जुगराज सिंह
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि इस रैकेट का मास्टरमाइंड जुगराज सिंह, जो गोइंदवाल जेल में बंद है, जेल से ही अपने वकील के मुंशी के जरिए इस नेटवर्क को चला रहा था। यह खुलासा चौंकाने वाला है कि वह जेल के अंदर से तस्करी के निर्देश दे रहा था।
पंजाब पुलिस ने शस्त्र अधिनियम के तहत ANTF पुलिस स्टेशन, एसएएस नगर में FIR दर्ज की है और नेटवर्क के अन्य सदस्यों व इसके अंतरराष्ट्रीय कनेक्शनों को उजागर करने के लिए गहन जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बयान जारी कर कहा, “पंजाब पुलिस अवैध हथियारों की तस्करी को पूरी तरह खत्म करने और राज्य में शांति व सुरक्षा बनाए रखने के लिए कटिबद्ध है।”
ये भी देखे: तरनतारन पुलिस ने 2 हथियार तस्कर को किया गिरफ्तार, 6 अत्याधुनिक पिस्तौल जब्त