अमृतसर, 27 सितंबर 2025: पंजाब पुलिस ने एक ऐतिहासिक और साहसी कदम उठाते हुए बब्बर खालसा इंटरनेशनल के कुख्यात आतंकी परमिंदर सिंह उर्फ पिंडी को अबू धाबी (यूएई) से भारत लाने में कामयाबी हासिल की है। यह अभियान केंद्रीय एजेंसियों के करीबी सहयोग और तालमेल से अंजाम दिया गया है।
जानकारी के अनुसार, पिंडी विदेशी आतंकी हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा और हैपी पासिया का खास सहयोगी रहा है। बटाला-गुरदासपुर इलाके में पेट्रोल बम हमलों, हिंसक घटनाओं और जबरन वसूली जैसे कई संगीन अपराधों का मास्टरमाइंड होने के कारण उस पर रेड कॉर्नर नोटिस जारी था।
बटाला पुलिस की मांग पर इंटरपोल ने नोटिस जारी किया था, जिसके आधार पर एक वरिष्ठ अधिकारी के नेतृत्व में चार सदस्यीय स्पेशल टीम ने 29 सितंबर को विदेश मंत्रालय और यूएई अधिकारियों के पूरे सहयोग से सभी कानूनी औपचारिकताएं पूरी कर उसे भारत लाया। अब पिंडी की कस्टडी में कई राज खुलने की उम्मीद है।
पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने सोशल मीडिया पर इस सफलता को साझा करते हुए केंद्र सरकार, विदेश मंत्रालय और यूएई प्रशासन का आभार जताया। उन्होंने लिखा, “पंजाब पुलिस केंद्र सरकार, विदेश मंत्रालय और यूएई प्रशासन का धन्यवाद करती है, जिन्होंने न्याय और राष्ट्रीय सुरक्षा को मजबूत करने के इस प्रयास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।”
ये भी देखे: पंजाब पुलिस ने बब्बर खालसा की बड़ी आतंकी साजिश नाकाम की, 86P हैंड ग्रेनेड बरामद, चार गिरफ्तार