Punjab News: पंजाब में इस जग़ह 3 दिन बंद रहेगी सब्ज़ी मंडी

by Nishi_kashyap
पंजाब न्यूज़

रूपनगर,18 जून 2025: पंजाब के रूपनगर से बड़ी खबर सामने आई है। बतादें की रूपनगर में सब्जी मंडी यूनियन ने सब्जी मंडी को 2 दिन के लिए बंद रखने का फैसला लिया है। बतादें की यह फैसला आढ़ती यूनियन ने आपसी सहमती से लिया है। उन्होंने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया की गर्मी की छुट्टियों के कारण रूपनगर में सब्जी मंडी 20 से 22 जून तक बंद रहगे।

उन्होंने जानकारी दी कि मार्कीट कमेटी रूपनगर के अधिकारियों को ये जानकारी दे दी गई है उन्हें इस बारे में सूचित कर दिया है की 20 से 22 जून तक सब्जी मंडी बंद रहेगी। रविवार को मंडी पहले से ही बंद रहती है और अब 3 दिन के लिए मंडी को बंद रखा जाएगा। इसके अलावा उन्होंने बताया कि उक्त तिथि के बाद सब्जी मंडी लगाने का काम पहले की तरह ही शुरू हो जाएगा। इस दौरान नीरज कालरा, अमृतपाल पप्पी, रोहित कुमार आदि मौजूद थे।

यह भी पढ़े: Punjab News: अंतरराष्ट्रीय अमृतसर एयरपोर्ट से रद्द हुई ये फ्लाइट्स

You may also like