Punjab News: इस दिन बंद रहेंगे स्कूल, कॉलेज और सरकारी दफ़्तर,जारी हुई बड़ी अपडेट

by Nishi_kashyap
पंजाब कैबिनेट

चंडीगढ़,29 जुलाई,2025: पंजाब के कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में घोषणा करते हुए बताया कि 31 जुलाई यानि (गुरुवार) को शहीद ऊधम सिंह जी के शहीदी दिवस के अवसर पर गजटेड छुट्टी घोषित की गई है। उन्होंने कहा कि इस दिन पंजाब के सभी सरकारी दफ्तर, कॉर्पोरेशन, बोर्ड, स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे।

अमन अरोड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि लंबे समय से कम्बोज समाज की कुछ मांगें लंबित थीं, जिनमें एक प्रमुख माँग यह भी थी कि शहीद ऊधम सिंह के शहीदी दिवस पर पूरे राज्य में छुट्टी घोषित की जाए। इसी माँग को ध्यान में रखते हुए 31 जुलाई को पंजाब में गजटेड अवकाश का ऐलान किया गया है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि एक और जरूरी माँग को भी सरकार ने स्वीकार कर लिया है, जिसके तहत भवानीगढ़, भीखी, सुनाम, कोटशमीर रोड का नाम शहीद ऊधम सिंह जी के नाम पर रखा जाएगा।

इस नामकरण का औपचारिक ऐलान 31 जुलाई को मुख्यमंत्री भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल करेंगे। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि पटियाला से भवानीगढ़ रोड का नाम भी शहीद ऊधम सिंह जी के नाम पर रखा जाएगा और इसके लिए मुख्यमंत्री मान द्वारा केंद्र सरकार से बातचीत की जा चुकी है।

यह भी पढ़ें: UP News: पुलिस ने नहीं सुनी फरियाद, युवती ने थाने पर खाया जहर! जानें पूरा मामला

You may also like