27
चंडीगढ़, 24 जून 2025: धान के सीजन को देखते हुए पंजाब की मान सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। जानकारी के लिए आपको बतादें की धान की बुआई की शुरुआत में फसलों की खरीद के लिए सुचारू व्यवस्था करने के लिए पंजाब की मान सरकार ने मंत्रियों की एक कमेटी गठित की है।
इस कमेटी की अध्यक्षता कृषि मंत्री गुरमीत सिंह खुडियां द्वारा की जाएगी। इसके साथ ही कमेटी में लाल चंद कटारूचक, बरिंदर गोयल और लालजीत सिंह भुल्लर भी शामिल होंगे। यह कमेटी किसानों, मिल मालिकों ,आढ़तियों और एफ.सी.आई. के साथ तालमेल करके धान की समय पर खरीद को सुनिश्चित करेगी। मिली जानकारी के अनुसार आज से ही कमेटी काम शुरू कर देगी। इस कमेटी की पहली बैठक आज दोपहर 3 बजे की जाएगी।
यह भी पढ़े: Rain Alert: पंजाब में तेज बारिश की चेतावनी ! इस दिन रहेगा बारिश का ऑरेंज और येलो अलर्ट