Punjab News: दसूहा में हुए भीषण बस हादसे पर सीएम मान ने ज़ाहिर किया दुख

by Nishi_kashyap
सीएम मान

चंडीगढ़, 07जुलाई, 2025: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने दसूहा में हुए बस सड़क हादसे पर गहरा दुख जाहिर किया है। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने दुख जाहिर करते हुए कहा कि आज जिला होशियारपुर के दसूहा के गाँव सगरा में बड़ा हादसा हो गया है, जहाँ यात्रियों से भरी एक निजी मिनी बस और कार की टक्कर हो गई। जिसमें कई लोगों की दुखद मौत की सूचना मिली है और कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। प्रशासन को घायलों की मदद करने के लिए कहा गया है और वह लगातार प्रशासन के संपर्क में हैं।

सीएम भगवंत मान ने फोन के माध्यम से ली हादसे की जानकारी

इस बारे में जानकारी देते हुए विधायक दसूहा करमवीर सिंह घुम्मन ने बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने फोन के माध्यम से उनसे सड़क हादसे की जानकारी ली और इस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों की आत्मिक शांति की कामना करते हुए हादसे में घायलों को हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया है।

तलवाड़ा से दसूहा जा रही थी बस

आज सुबह होशियारपुर के दसूहा में एक भयानक हादसा हुआ। जिसमें 7 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि दर्जनों लोग घायल हो गए। दसूहा के गाँव सगरा के पास एक प्राइवेट बस और कार के बीच हुई भयानक टक्कर के कारण यह दर्दनाक हादसा हुआ। मिली जानकारी के अनुसार उक्त बस तलवाड़ा से दसूहा जा रही थी तभी यह हादसा हो गया। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे में 7 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुँचकर शवों को कब्जे में लेकर आगे की जाँच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़े: Breaking: पंजाब के इस ज़िले को मान सरकार देगी बड़ा तोहफा

You may also like