Punjab News: BSF ने पंजाब बॉर्डर से हथियारों का बड़ा जखीरा जब्त किया

by Manu
BSF ने हथियार जब्त किया

Punjab Border: पंजाब में हथियारों का एक बड़ा जखीरा मिला है। इस घटना के बाद BSF और स्थानीय पुलिस की टीमें तैनात हो गई हैं और पाकिस्तान के नापाक इरादों को नाकाम कर दिया है।

BSF ने आज (25 अप्रैल) अमृतसर के अजनाला थाने के अंतर्गत चक्क बाला गांव के एक खेत से साढ़े चार किलो आरडीएक्स (RDX), पांच हथगोले, चार पिस्तौल, आठ मैगजीन, 220 कारतूस, दो बैटरियां और दो रिमोट जब्त किए।

बता दे कि चक्क बाला गांव बीएसएफ (BSF) पोस्ट शाहपुर के पास स्थित है, जहां एक किसान अपने खेत में फसल काट रहा था। इसी बीच किसान ने खेत में दो पैकेट देखे और तुरंत बीएसएफ को सूचना दी। इसके बाद बीएसएफ की टीम तुरंत खेत में पहुंची और दोनों पैकेटों की जांच की तो उनमें उपरोक्त विस्फोटक सामग्री और हथियार पाए गए।

दोनों पैकेट जब्त करने के बाद बीएसएफ ने अजनाला पुलिस को भी घटना की जानकारी दे दी है। यह गांव पाकिस्तान सीमा से करीब दो किलोमीटर दूर स्थित है। घटना के बाद बीएसएफ और पुलिस की टीमों ने आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। इसके अलावा कई खेतों में भी जांच की जा रही है।

ये भी देखे: पंजाब: पुलिस और BSF ने अमृतसर सीमा पर 6 पिस्तौल और 14 मैगजीन किए जब्त

You may also like