35
गुरदासपुर, 04 जून 2025: धारीवाल थाना पुलिस ने विदेश भेजने के बहाने 25 लाख रुपये की ठगी करने के मामले में चार आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। लखविंदर सिंह, उगड़ खैड़ा के निवासी, ने बताया कि उनकी बेटी मनदीप कौर को कनाडा भेजने का वादा कर आरोपियों ने उनसे 25 लाख रुपये ले लिए। लेकिन न तो मनदीप को विदेश भेजा गया और न ही पैसे वापस किए गए।
जांच के बाद पुलिस ने साहिल और अंशू (न्यू कृष्णा नगर, होशियारपुर), नितिश गुप्ता (नेहरू मार्केट, दिल्ली), और सवरणजीत कौर (एसएएस नगर, मोहाली) के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।
ये भी देखे: पंजाब: विदेश भेजने के नाम पर लाखों की ठगी, पुलिस ने दर्ज किया मामला