राष्ट्रीय स्कूल खेल के कुराश मुकाबलों में पंजाब के खिलाड़ी छाए
– अलग- अलग उम्र गुटों में शानदार प्रदर्शन करके विजेता रहे खिलाड़ी और टीमें : चरनजीत सिंह भुल्लर सचिव जिला टूर्नामेंट कमेटी पटियाला
पटियाला : 68वीं स्कूल खेल के कुराश खेल के राष्ट्रीय मुकाबले रायपुर ( छतीसढ़) में आयोजित हुए जिस में शिक्षा मंत्री पंजाब हरजोत सिंह बैंस की अगुवाई में पंजाब के 48 खिलाडिय़ों ने राष्ट्रीय स्तर के मुकाबलों में शिरकत की। इस सम्बन्धित जानकारी देते चरनजीत सिंह भुल्लर सचिव जिला टूर्नामेंट कमेटी पटियाला कम टीम मैनेजर लेक्चरर फिजिकल एजुकेशन स्कूल आफ एमिनेंस महेन्दरगंज राजपुरा ने बताया कि 14 वर्षीयलडक़ों के वर्ग में दूसरा स्थान पर 17 साल लडक़े और लड़कियों के वर्ग में पहला स्थान पर 19 साल लड़कियों के वर्ग में पहला स्थान पर 19 साल लडक़ों के वर्ग में दूसरा स्थान प्राप्त किया। आल ओवर चैंपियनशिप पंजाब के कुराश खिलाडिय़ों ने जीती। इस आल ओवर चैंपियनशिप जितने में इन कोच और मैनेजरों ने शानदार तैयारी और प्रबंध में महत्वपूर्ण योगदान दिया। इसके अलावा हरप्रीत सिंह डी.पी. ई रोपड़, गुरजीत सिंह रोपड़, सतविन्दर कौर पीटियायी मोहाली, भुपिन्दर कौर पीटीआई रोपड़, सरबजीत कौर पी.टी.आई रोपड़, रजनी ठाकुर गुरु तेग बहादुर स्कूल पटियाला, अरुण कुमार नौगावां डी. पी. ई, फिजिकल टीचर पटियाला रजेश कुमार जूडो कोच जीरकपुर, सुरजीत सिंह वालिया कोच पटियाला ने विशेष योगदान पाया। चरनजीत सिंह ने कहा कि शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों परमजीत सिंह डायरेक्टर स्कूल शिक्षा पंजाब, सुनील कुमार डिप्टी डायरेक्टर स्कूल शिक्षा विभाग पंजाब, जिला शिक्षा अफसर सेकेंडरी शिक्षा पटियाला संजीव शर्मा, डिप्टी डीईओ पटियाला डॉ. रविन्दरपाल शर्मा ने विजेता खिलाडिय़ों और कोचों की समय- समय पर हौसला अफजाई की।
राष्ट्रीय स्कूल खेल के कुराश मुकाबलों में पंजाब के खिलाड़ी छाए
अलग- अलग उम्र गुटों में शानदार प्रदर्शन करके विजेता रहे खिलाड़ी और टीमें : चरनजीत सिंह भुल्लर सचिव जिला टूर्नामेंट कमेटी पटियाला
150
previous post