पंजाब सरकार देगी BT कॉटन हाइब्रिड बीजों पर 33 प्रतिशत सब्सिडी

by Manu
पंजाब सरकार

चंडीगढ़, 19 अप्रैल 2025: पंजाब के कृषि और किसान कल्याण मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां ने आज ऐलान किया कि फसली विविधता को बढ़ावा देने और कपास की खेती का रकबा बढ़ाने के लिए पंजाब सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। सरकार ने पंजाब कृषि यूनिवर्सिटी (पी.ए.यू.), लुधियाना द्वारा सिफारिश किए गए बी.टी. कॉटन हाइब्रिड बीजों पर 33 प्रतिशत सब्सिडी देने का फैसला किया है।

उन्होंने बताया कि इस योजना के लिए 20 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं, जिसका पूरा खर्च मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की अगुवाई वाली सरकार उठाएगी। इससे कपास किसानों का आर्थिक बोझ कम होगा और वे गैर-सिफारिशी बीजों के बजाय कीट-रोधी, अच्छी पैदावार देने वाले बी.टी. कॉटन बीजों का उपयोग करेंगे।

कपास की खेती बढ़ाने का लक्ष्य: गुरमीत सिंह खुड्डियां

मंत्री ने कहा कि इस साल कपास की खेती का रकबा 1.25 लाख हेक्टेयर तक बढ़ाने का लक्ष्य है। कपास पंजाब के दक्षिण-पश्चिमी जिलों में खरीफ की अहम फसल है, जो पानी की अधिक खपत वाली धान की फसल का बेहतर विकल्प है और कृषि विविधता व आर्थिक विकास में योगदान देती है।

उन्होंने किसानों से अपील की कि वे इस योजना का ज्यादा से ज्यादा फायदा उठाएं और सिफारिशी बी.टी. कॉटन बीज अपनाएं। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार किसानों की मदद और टिकाऊ खेती को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। यह सब्सिडी कपास उद्योग की समृद्धि और फसली विविधता की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।

कृषि विभाग के सचिव डॉ. बसंत गर्ग ने बताया कि यह सब्सिडी प्रति किसान अधिकतम पांच एकड़ या दस पैकेट (475 ग्राम प्रति पैकेट) बीज तक सीमित है। उन्होंने किसानों से बीज खरीद का उचित बिल लेने और अधिकारियों को नकली बीजों की तस्करी रोकने के लिए नियमित जांच करने के निर्देश दिए। उन्होंने चेतावनी दी कि निर्देशों का पालन न करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

ये भी देखे: पंजाब: हरजोत बैंस ने केंद्रीय ऊर्जा मंत्री से नंगल शहर को लेकर की बड़ी मांग

You may also like