तहसीलदार व नायब तहसीलदारों के खिलाफ पंजाब सरकार की बड़ी कार्रवाई, 14 अधिकारी सस्पेंड

by Manu
सस्पेंड

चंडीगढ़, 20 मई 2025: पंजाब सरकार ने तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए बड़ी कार्रवाई की है। खबर है कि सरकार ने 6 तहसीलदारों और 8 नायब तहसीलदारों समेत कुल 14 अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है। इस संबंध में तत्काल प्रभाव से सस्पेंड के आदेश जारी किए गए हैं। निलंबित अधिकारियों में गुरमुख सिंह (तहसीलदार, बाघापुराना, मोगा), भीम सेन (नायब तहसीलदार, बाघापुराना, मोगा), अमरप्रीत सिंह (नायब तहसीलदार, समालसर, मोगा), रमेश ढींगरा (नायब तहसीलदार, धर्मकोट, मोगा) सहित अन्य अधिकारी शामिल हैं।

Suspend list

suspend list 2

ये भी देखे: लुधियाना उपचुनाव में ड्यूटी से गायब रहने वाले शिक्षकों पर गिरी गाज, हुए सस्पेंड

You may also like