पंजाब सरकार का भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, पंजाब पुलिस के DSP गिरफ्तार

by Manu
DSP गिरफ्तार

फरीदकोट, 4 जुलाई 2025: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की सरकार ने भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी जीरो टॉलरेंस नीति के तहत एक और सख्त कार्रवाई की है। फरीदकोट में क्राइम अगेंस्ट वूमेन यूनिट में तैनात डिप्टी सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस (DSP) राजनपाल को 4 जुलाई 2025 को गिरफ्तार किया गया। यह कार्रवाई तब हुई जब राजनपाल ने अपने खिलाफ दर्ज भ्रष्टाचार की शिकायत को रद्द करवाने के लिए 1 लाख रुपये की रिश्वत देने की कोशिश की।

जानकारी के अनुसार, फरीदकोट के पक्का गांव की किरनजीत कौर ने अपने भाई कर्मतेज सिंह के साथ मिलकर राजनपाल के खिलाफ शिकायत दर्ज की थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि DSP ने एक वैवाहिक विवाद के मामले में कार्रवाई के लिए 1 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी। इस शिकायत को दबाने के लिए राजनपाल ने सीनियर सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस (SSP) डॉ. प्रज्ञा जैन के रीडर, ASI जसविंदर सिंह, को 1 लाख रुपये की रिश्वत देने की कोशिश की। इसकी सूचना मिलते ही पंजाब पुलिस की विजिलेंस ब्यूरो ने त्वरित कार्रवाई करते हुए राजनपाल को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। उनके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम (Prevention of Corruption Act) की धारा 7 के तहत FIR दर्ज की गई है।

ये भी देखे: BIG NEWS: पंजाब सरकार का बड़ा एक्शन, 25 जेल अधिकारियों को किया सस्पेंड

You may also like