पीयू कर्मचारियों ने मांगें लागू करवाने के लिए निकाला विशाल रोष मार्च

by TheUnmuteHindi
पीयू कर्मचारियों ने मांगें लागू करवाने के लिए निकाला विशाल रोष मार्च

पटियाला, 5 अप्रैल : पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला में गैर अध्यापन कर्मचारियों की तरफ से पिछले कई दिनों से रजिस्ट्रार दफ्तर के बाहर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत गैर अध्यापन कर्मचारियों की सिंडिकेट में अनदेखा की मांगों को लागू करवाने के लिए अलग अलग कर्मचारी संगठनों की तरफ से कर्मचारियों के नेतृत्व में आज यूनिवर्सिटी अंदर विशाल रोष मार्च निकाल कर जोरदार नारेबाजी की गई। इस रोष मार्च में बड़ी संख्या में कर्मचारी शामिल हुए।

इस मौके जानकारी देते नेता राजिन्दर सिंह बागडिय़ां, गगन शर्मा, गुरिन्दरपाल सिंह बब्बी, जगतार सिंह सैनी ने जानकारी देते बताया कि आज कर्मचारियों की मांग और धरने को नई रूप रेखा देते रोष मार्च निकाल कर यूनिवर्सिटी प्रशासन को जगाने यत्न किया गया है। कर्मचारी संगठनों के नेताओं की तरफ से प्रस्ताव पास किया गया कि यदि जल्द प्रशासन की तरफ से गैर अध्यापन कर्मचारियों की जायज मांगों को लागू न किया गया तो आने वाले दिनों में यूनिवर्सिटी के अलग अलग कालेजों, नैबरहूड कैपसों में मुकम्मल हड़ताल का न्योता दिया जाएगा। गैर अध्यापन कर्मचारियों के मसलों को गंभीरता के साथ विचार कर हल करवाने के लिए प्रशासन से अपील की गई।

आज के रोष मार्च के मुख्य एजेंडे कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने और सचिवालय पे तुरंत लागू करवाने के लिए जोरदार नारेबाजी की गई। इस मौके प्रकाश धालीवाल, गुरप्रीत सिंह जोनी, नवदीप सिंह, प्रभजोत सिंह, मोहम्मद जहिर, करनैल सिंह, गुरप्यार सिंह, धरमिन्दर सिंह पन्नू, कंवलजीत सिंह, सुखविन्दर सिंह सुखी, जगतार सिंह, हरजीत सिंह आदि कर्मचारी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

You may also like