बागेश्वर धाम में प्रधानमंत्री मोदी ने अस्पताल की आधारशिला रखी

आलोचनात्मक टिप्पणियां करने वाले नेताओं को लिया आड़े हाथ

by TheUnmuteHindi
बागेश्वर धाम में प्रधानमंत्री मोदी ने अस्पताल की आधारशिला रखी

बागेश्वर धाम में प्रधानमंत्री मोदी ने अस्पताल की आधारशिला रखी
आलोचनात्मक टिप्पणियां करने वाले नेताओं को लिया आड़े हाथ
नई दिल्ली, 23 फरवरी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्यप्रदेश के छतरपुर में बागेश्वर धाम में पहुंच कर अस्पताल की आधारशिला रखी है। उन्होंने कुछ नेताओं द्वारा महाकुंभ पर आलोचनात्मक टिप्पणियां करने वाले नेताओं को रविवार को आड़े हाथों लिया। मध्यप्रदेश के छतरपुर में बागेश्वर धाम चिकित्सा एवं विज्ञान अनुसंधान केंद्र और कैंसर अस्पताल की आधारशिला रखने के बाद लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि नेताओं का एक वर्ग, धर्म का मखौल उड़ाता है, उपहास उड़ाता है और लोगों को तोडऩे में जुटा है। बहुत बार विदेशी ताकतें भी इनका साथ देकर देश और धर्म को कमजोर करने की कोशिश करती दिखती हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि गुलामी की मानसिकता से घिरे ये लोग हमारे पर्व, परम्पराओं और प्रथाओं को गाली देते हैं। समाज को बांटना, उसकी एकता को तोडऩा ही इनका एजेंडा है। उन्होंने आगे कहा कि हिंदू आस्था से नफरत करने वाले ये लोग सदियों से किसी न किसी भेष में रहते हैं। गुलामी की मानसिकता से घिरे हुए ये लोग हमारी मान्यताओं और मंदिरों पर, हमारे संत, संस्कृति और सिद्धांतों पर हमला करते रहते हैं। ये लोग हमारे पर्व, परंपराओं और प्रथाओं को गाली देते हैं। जो धर्म संस्कृति व स्वभाव से ही प्रगतिशील है, उस पर कीचड़ उछालने की हिम्मत दिखाते हैं। हमारे समाज को बांटना, उसकी एकता को तोडऩा ही इनका एजेंडा है।
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सराहना की
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सराहना करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि धीरेंद्र शास्त्री काफी समय से देश में एकता के मंत्र को लेकर लोगों को जागरूक करते रहते हैं। अब उन्होंने समाज और मानवता के हित में एक निर्णय लिया है, इस कैंसर संस्थान के निर्माण की ठानी है। यानी अब बागेश्वर धाम में भजन, भोजन और निरोगी जीवन तीनों का आशीर्वाद मिलेगा। हमारे मंदिर, मठ, धाम एक ओर पूजन और साधना के केंद्र रहे हैं तो दूसरी ओर विज्ञान और सामाजिक चिंतन, सामाजिक चेतना के भी केंद्र रहे हैं।

You may also like