प्रयागराज, 11 अगस्त 2025: प्रयागराज में गंगा-यमुना के जलस्तर में कमी आने के बाद त्रिवेणी बांध स्थित बड़े (लेटे) हनुमान मंदिर का पट सोमवार को खोल दिया गया। अब श्रद्धालु हनुमान जी के दर्शन और पूजन कर सकेंगे। मंदिर के महंत बलवीर गिरि ने बताया कि सोमवार सुबह मंदिर की साफ-सफाई के बाद विधि-विधान से हनुमान जी की प्रतिमा का अभिषेक और शृंगार किया गया। इसके बाद उन्होंने आरती उतारी और भक्तों के लिए दर्शन-पूजन शुरू हुआ।
महंत बलवीर गिरि ने बताया कि इस साल गंगा मइया ने एक वर्ष में तीन बार बड़े हनुमान जी को महास्नान (गंगा जल का मंदिर में प्रवेश) कराया, जो अपने आप में अनोखा है। पहली बार 15 जुलाई को गंगा का जल मंदिर में प्रवेश किया। जलस्तर कम होने पर 17 जुलाई को मंदिर का पट खोला गया, लेकिन अगले ही दिन 18 जुलाई को एक बार फिर गंगा का जल मंदिर में आया और हनुमान जी ने महास्नान किया।
अब जलस्तर सामान्य होने पर मंदिर को पूरी तरह खोल दिया गया है। सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ दर्शन के लिए उमड़ रही है।
ये भी देखे: प्रयागराज टेंट गोदाम में लगी भीषण आग, 5 दमकल कर्मचारी झुलसे