Pratapgarh News: जिला समाज कल्याण अधिकारी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

by Manu
आत्महत्या

प्रतापगढ़, 11 सितंबर 2025: प्रतापगढ़ के नगर कोतवाली क्षेत्र के पूरे केशवराय गांव में गुरुवार (11 सितंबर 2025) को एक दुखद घटना सामने आई। आजमगढ़ में जिला समाज कल्याण अधिकारी के पद पर तैनात आशीष सिंह (40) ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से उनके परिवार में कोहराम मच गया है।

आशीष सिंह मूल रूप से प्रतापगढ़ के रहने वाले थे और वर्तमान में आजमगढ़ में कार्यरत थे। ग्राम प्रधान शिवाजीत सिंह ने बताया कि आशीष शनिवार को आजमगढ़ से अपने गांव आए थे और गुरुवार को ड्यूटी पर लौटने की तैयारी कर रहे थे। इसी दौरान उनकी पत्नी क्षमता, जो इन दिनों सुल्तानपुर जिले में अपने मायके में हैं, के साथ फोन पर किसी बात को लेकर विवाद हुआ। इसके बाद आशीष घर के अंदर गए और फांसी के फंदे से लटककर अपनी जान दे दी।

आशीष का तीन साल का एक बेटा है। घटना के सटीक कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है, लेकिन प्रारंभिक जानकारी में पारिवारिक विवाद को वजह बताया जा रहा है।

ये भी देखे: बहादुरगढ़ में सैन्य जवान ने की आत्महत्या, लाइसेंसी पिस्टल से खुद को मारी गोली

You may also like