पटियाला, 3 मई : पटियाला के विधायक अजीतपाल सिंह कोहली ने आज पूर्व विदेश राज मंत्री और भाजपा नेता प्रनीत कौर bjp leader parneet kaur को तीखे सवाल किये हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री लोगों को गुमराह करना बंद करें, क्योंकि अब मगरमच्छ के आंसु बहाने का कोई फायदा नहीं है। कोहली kohali ने कहा कि प्रनीत कौर लोगों को गुमराह कर रही है और अब लोग ऐसे झांसों में नहीं आते।
कहा, उनकी सरकारों ने क्या कार्रवाई की
अजीतपाल सिंह कोहली ajitpal singh kohali ने पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता की तरफ से प्रैस कान्फ्रेंस करके पंजाब प्रति दिखाऐ हेज को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा नेता bjp leader बताएं कि जब वह केंद्र सरकारों में लोक सभा मैंबर और विदेश राज मंत्री थे, क्या तब उन्हों ने पंजाब punjab के पानियों प्रति कोई स्टैंड लेते केंद्र को कभी कोई चि_ी लिखी, यदि ऐसी कोई चि_ी है तो वह जनतक की जाएं क्या उस पर तब की उनकी अपनी सरकारों ने क्या कार्यवाही की?
कहा, जनतक करें पत्र
विधायक कोहली mla kohali ने अगला सवाल करते पूछा कि जब से प्रनीत कौर ने भाजपा में शिरकत की है, तब से अब की पंजाब विरोधी भाजपा की केंद्र सरकार को पानियों बारे पंजाब की मौजूदा स्थिति बारे कभी कोई चि_ी पत्र लिखा, यदि है तो उसे जनतक किया जाये। अजीतपाल सिंह कोहली ajitpal singh kohali ने आगे कहा कि यह सारी दुनिया जानती है कि पंजाब के पानियों पर डाका मारने आई देश की समकालीन प्रधान मंत्री इंद्रा गांधी को प्रनीत कौर के पति, पूर्व मुख्य मंत्री ex cm और अब भाजपा नेता कैप्टन अमरिन्दर सिंह captain amrinder singh ने चांदी की कही सौंपी थी। उन्होंने भाजपा नेता को एक अन्य सवाल किया कि क्या वह अब अपने पति की वह चांदी की कही जनतक तौर पर तोड़ेंगे, जिसके साथ पंजाब को नुकसान पहुंचाने का काम करवाया गया था।
मगरमच्छ के आंसु बहाना करें बंद
पटियाला के विधायक कोहली mla kohali ने भाजपा नेता को कहा कि बस।.. बस।. . बस।.. ., वह अब मगरमच्छ के आंसु बहाना बंद करें, क्योंकि जनता सब जानती है कि किसने पंजाब के पानियों की कितनी रक्षा की और पानियों के मुद्दे पर पंजाब के साथ कौन खड़ा हुआ और अब पंजाब के पानियों पर उनकी पार्टी भाजपा किस तरह भद्दी साजिशें रचकर सरेआम डाका मार रही है।