अमृतसर, 21 अगस्त 2025: अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने केंद्रीय एजेंसियों के साथ मिलकर एक खुफिया अभियान में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने पंडोरी गांव के निवासी मलकीत सिंह को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से एक हैंड ग्रेनेड, .30 बोर पिस्तौल (Px5) और 10 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।
पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मलकीत सिंह के ब्रिटेन बेस्ड गैंगस्टर धर्मा संधू से सीधे संबंध सामने आए हैं। धर्मा संधू, पाकिस्तान में सक्रिय बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) के आतंकी हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा का करीबी सहयोगी है, जिसे पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI का समर्थन प्राप्त है। इस गिरफ्तारी से पंजाब में आतंकवादी और गैंगस्टर नेटवर्क के गठजोड़ का खुलासा हुआ है।
पुलिस ने बताया कि मलकीत सिंह की गिरफ्तारी के बाद आतंकी नेटवर्क के अन्य कड़ियों का पता लगाने के लिए जांच तेज कर दी गई है। यह कार्रवाई मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के निर्देशों पर पंजाब को सुरक्षित बनाने के अभियान का हिस्सा है। पुलिस ने इस मामले में आर्म्स एक्ट और गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (UAPA) के तहत FIR दर्ज की है।
ये भी देखे: पंजाब पुलिस ने ISI समर्थित BKI आतंकी मॉड्यूल का किया भंडाफोड़, स्वतंत्रता दिवस पर हमले की साजिश नाकाम