नई दिल्ली, 4 अप्रैल : पुलिस द्वारा इन दिनों अपराधियों पर नकेल लगाने के लिए लगातार कार्रवाई की जा री है, जिसके तहत अब भुवनेश्वर बरगड़ थाना पुलिस एवं स्पेशल क्राइम यूनिट के एनकाउंटर में बिहार के कटिहार जिले के कोढ़ा गैंग के दो कुख्यात अपराधी घायल हुए हैं। जानकारी के अनुसार ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में कमिश्नरेट पुलिस ने अपराधियों पर नकेल लगाने के लिए पूरी तरह से कमर कस ली है। जानकारी के अनुसार इन अपराधियों का नाम मनीष यादव (28) तथा सोनू यादव (27) है। दोनों तरफ से 7 राउंड गोली चली, जिसमें ये दो अपराधी पुलिस की गोली से घायल हो गए। पुलिस ने इनके पास से दो माउजर (एक नाइन एमएम एवं अन्य एक 7.65 एमएम) तथा कुछ गोली को जब्त किया है। इन्हें इलाज के लिए कटक एससीबी मेडिकल में भर्ती किया गया है। इस एनकाउंटर को मिला दें तो कमिश्नरेट पुलिस ने पिछले तीन महीने में तीन बार एनकाउंटर किया है, जिसमें 4 अंतरराज्यीय लुटेरे घायल हुए हैं।
पुलिस ने कोढ़ा गैंग के दो अपराधियों का किया एनकाउंटर
5
previous post