जालंधर, 12 दिसंबर 2025: स्पेशल सेल और थाना नंबर-6 की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन कुख्यात स्नेचरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस कमिश्नर धर्मप्रीत कौर ने बताया कि गिरोह के सदस्यों से 5 मोटरसाइकिल, एक एक्टिवा और 8 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सनी उर्फ आकाशदीप (जालंधर) और जितेंद्र (अमृतसर) के रूप में हुई है। दोनों पर कई स्नेचिंग के पुराने मामले दर्ज हैं। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।
इसी क्रम में एसीपी सेंट्रल अजय सिंह ने दो अलग-अलग कार्रवाइयों की जानकारी दी। थाना नई बारादरी पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ा। आरोपियों के पास से दो सोने की चेन और दो बिना नंबर प्लेट वाली मोटरसाइकिल बरामद हुईं। दोनों का नाम रंजीत है। एक कपूरथला तो दूसरा जालंधर का रहने वाला है।
ये भी देखे: जालंधर पुलिस ने जुलाई में 12 भगोड़े अपराधियों को दबोचा, मार्च से अब तक 66 गिरफ्तार