कुल्लू में पुलिस ने 394 ग्राम चरस के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार

by Manu
चरस

कुल्लू, 02 दिसंबर 2025: नशा तस्करों पर पुलिस का शिकंजा और कस गया। पतलीकूहल थाना पुलिस ने मंगलवार को डोभी-फोजल रोड पर गश्त के दौरान एक युवक को 394 ग्राम चरस के साथ धर दबोचा। आरोपी की पहचान रवि कुमार (31) पुत्र तारा चंद, गांव बस्तौरी (भेखली) के रूप में हुई है।

पुलिस अधीक्षक मदन लाल ने बताया कि टीम झकड़ी के पास नियमित चेकिंग कर रही थी। तभी रवि की हरकतें संदिग्ध लगीं। तलाशी लेते ही उसके बैग से चरस बरामद हो गई। मौके पर ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

रवि के खिलाफ NDPS एक्ट की धारा 20 के तहत मुकदमा दर्ज हुआ। एसपी ने कहा कि पूछताछ में रवि टूटने लगा है। वह चरस कहां से लाया और किसे बेचने जा रहा था, यह जल्द पता चल जाएगा। पुलिस को शक है कि वह किसी बड़े रैकेट का हिस्सा है। उसके मोबाइल और संपर्कों की छानबीन शुरू हो गई है।

ये भी देखे: सुंदरनगर में फोरलेन नाके पर 249 ग्राम चरस के साथ दो युवक गिरफ्तार

You may also like