पटना, 30 मई 2025: शुक्रवार, 30 मई 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पटना एयरपोर्ट पर 14 साल के क्रिकेट सनसनी वैभव सूर्यवंशी और उनके परिवार से मुलाकात की। बिहार के समस्तीपुर के रहने वाले वैभव ने IPL 2025 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए गुजरात टाइटंस के खिलाफ 28 अप्रैल को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में 35 गेंदों में शतक जड़कर इतिहास रच दिया था। यह IPL में किसी भारतीय द्वारा सबसे तेज शतक और T20 क्रिकेट में सबसे कम उम्र (14 साल 32 दिन) में शतक बनाने का रिकॉर्ड है। वैभव ने 7 मैचों में 252 रन बनाए, जिसमें 18 चौके और 24 छक्के शामिल हैं, और उनका स्ट्राइक रेट 206.55 रहा।
मुलाकात के दौरान वैभव ने पीएम मोदी के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। पीएम बिहार दौरे पर थे, जहां उन्होंने काराकाट में एक जनसभा को संबोधित किया। इसके बाद वे पटना एयरपोर्ट से रवाना होने वाले थे, तभी यह मुलाकात हुई। पीएम ने X पर पोस्ट शेयर कर लिखा, “पटना एयरपोर्ट पर युवा क्रिकेट सनसनी वैभव सूर्यवंशी और उनके परिवार से मुलाकात हुई। उनके क्रिकेट कौशल की पूरे देश में सराहना हो रही है! उनके भविष्य के लिए मेरी शुभकामनाएं।”
IPL 2025 में वैभव सूर्यवंशी का शानदार प्रदर्शन
वैभव को IPL 2025 की मेगा नीलामी में राजस्थान रॉयल्स ने 1.1 करोड़ रुपये में खरीदा था। उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी, खासकर गुजरात टाइटंस के खिलाफ 38 गेंदों में 101 रन की पारी (7 चौके, 11 छक्के), ने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया। इस पारी में उन्होंने यशस्वी जायसवाल के साथ 166 रन की साझेदारी की, जो राजस्थान रॉयल्स के लिए किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है।
ये भी देखे: वैभव सूर्यवंशी से नीतीश कुमार ने फोन पर बात कर दी बधाई, 10 लाख सम्मान राशि की घोषणा