138
NSA Ajit Doval Meets PM Modi: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत सरकार पूरी तरह एक्शन मोड में है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में लगातार उच्च-स्तरीय बैठकें हो रही हैं। सोमवार शाम को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने साउथ ब्लॉक स्थित पीएमओ में पीएम मोदी से मुलाकात की। इसके बाद गृह सचिव गोविंद मोहन भी प्रधानमंत्री से मिलने पहुंचे।
हाल ही में पीएम मोदी ने साफ कहा था कि इस बार भारत निर्णायक कदम उठाने के मूड में है। उन्होंने सेना को कार्रवाई के लिए पूरी छूट दे दी है। सोमवार दोपहर को रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह और वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने भी प्रधानमंत्री से मुलाकात की थी।
ये भी देखे: पीएम मोदी के साथ बैठकों का दौर जारी, नेवी और IAF चीफ के बाद डिफेंस सेक्रेटरी मिलने पहुंचे