अमरनाथ यात्रा के दौरान के यात्री लापता, तलाशी के लिए कई टीमें लगाई गई

by Manu
Amarnath Yatra

श्रीनगर, 12 जून 2025: जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले में अमरनाथ यात्रा के दौरान लुधियाना निवासी सुरिंदर पाल अरोड़ा लापता हो गए। पुलिस के मुताबिक, सुरिंदर अपनी सात लोगों की टोली के साथ ब्रारीमार्ग से रेलपथरी की ओर जा रहे थे, जब रात करीब 12:30 बजे उन्हें ऊंचाई पर होने वाली बीमारी (हाई-एल्टीट्यूड सिकनेस) ने प्रभावित किया।

इसके चलते उनका व्यवहार असामान्य हो गया। वे बेतरतीब ढंग से इधर-उधर भागने लगे, ठंडे पानी से नहाने लगे और फिर जेड-मोढ़ के पास ग्लेशियर के करीब एक रेलिंग से कूद गए, जिसके बाद वे नाले में गिर गए। उनकी तलाश के लिए जम्मू-कश्मीर पुलिस, माउंटेन रेस्क्यू टीमें (MRTs), SDRF, NDRF, JKAP, CRPF, ITBP और स्थानीय स्वयंसेवकों की टीमें लगी हुई हैं। ड्रोन की मदद से भी मुश्किल भरे बर्फीले इलाके में तलाशी अभियान जारी है। अभी तक उनकी कोई जानकारी नहीं मिली है।

ये भी देखे: अमरनाथ यात्रा के पहले छह दिन में ही 1 लाख पार हुई श्रद्धालुओं की संख्या

You may also like