Picture exhibition started in Punjabi University : पंजाबी यूनिवर्सिटी मे चित्र प्रदर्शनी शुरू

by TheUnmuteHindi
Punjabi University

पटियाला, 25 अप्रैल : Picture exhibition : पंजाबी यूनिवर्सिटी के शोभा सिंह फाईन आर्टस विभाग और अजायब घर और कला गैलरी की तरफ से अपने विद्यार्थियों की तरफ से बनाए चित्रों की 30वीं वार्षिक कला प्रदर्शनी Picture exhibition लगाई गई। कला प्रदर्शनी का उद्घाटन रजिस्ट्रार प्रो. संजीव पुरी की तरफ से किया गया।

प्रो. संजीव पूरी Pr. sanjeev Puri ने अपने उद्घाटनी भाषण दौरान विद्यार्थियों को कोमल कलाओं के साथ जुड़े रहने और इस कला की सामर्थ्य का लाभ उठाने हित प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि विज्ञान के विद्यार्थी होने नाते पहले उनको लगता था कि हर चित्र का सिरलेख होना जरूरी है परन्तु कला प्रदर्शनी में अलग- अलग भिन्नता के महत्वपूर्ण चित्रों को शिद्दत के साथ देख कर उन को एहसास हुआ है कि कल्पना का कोई सिरलेख नहीं होता।

उन्होंने विद्यार्थियों Student की तरफ से बनाए गए अहम चित्रों की प्रशंसा करते कहा कि वह भविष्य में भी कला के साथ इसी तरह जुड़े रहें और यूनिवर्सिटी का नाम और ऊंचा करें। रजिस्ट्रार प्रो. पुरी की तरफ से सर. शोभा सिंह फाईन आर्टस विभाग में विशेष दौरा करते विद्यार्थियों की तरफ से बनाए गए दीवार चित्रों Picture exhibition की विशेष प्रशंशा की गई।

यह भी देखें-युद्ध नशों विरुद्ध : डीसी डा. प्रीति यादव ने त्रिपड़ी के ओट क्लीनिक का अचानक लिया जायज़ा

You may also like