पी.डी.ए ने की अन अधिकारित निर्माणों पर कार्रवाई

by TheUnmuteHindi
पी.डी.ए ने की अन अधिकारित निर्माणों पर कार्रवाई

पटियाला, 13 मार्च : पटियाला डिवैल्पमैंट अथॉरिटी, पटियाला के मुख्य प्रशाशक मनीषा राणा और अतिरिक्त मुख्य प्रशाशक जशनप्रीत कौर गिल के दिशा- निर्देशों के अनुसार पी.डी.ए. की टीम ने यहां पंजाब अपार्टमेंट और प्रापरटी रैगुलेशन एक्ट, 1995 का उल्लंघन करके विकसित की गई अन- अधिकारित कालोनी खिलाफ और कुछ अन्य अन-अधिकारित बनाईनिर्माणों पर कार्रवाई की है।

पी.डी.ए. के मुख्य प्रशासक मनीषा राणा ने यह भी संदेश दिया कि पटियाला निवासी भविष्य में किसी भी कालोनी में मकान/ प्लाट की खरीद से पहले उस कालोनी सम्बन्धित सरकार/ पी.डी.ए. के पास से प्रवानगी संबंधी दस्तावेज चैक कर लें या इस संबंधी पीडीए कार्यालय जानकारी प्राप्त कर लें ताकि उनको भविष्य में किसी भी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े। उन्होंने कहा कि इस कालोनी के अलावा कुछ अन्य अन- अधिकारित कलोनाईजरों को भी नोटिस जारी किए गए हैं और यदि इस सम्बन्धित कोई पुख्ता जवाब या दस्तावेज नोटिस में दिए समय दौरान प्राप्त नहीं होते हैं तो उनके विरुद्ध भी इस तरह की कार्यवाही की जाएगी और पापरा एक्ट 1995 की धाराओं के अंतर्गत एफ.आई.आर. भी दर्ज करवाई जायेगी।

You may also like