PBKS बनाम MI Venue Changed: भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए आईपीएल 2025 का PBKS बनाम MI मैच शिफ्ट कर दिया गया है। 11 मई को धर्मशाला में होने वाला पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस का मैच अब अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।
यह जानकारी गुजरात क्रिकेट संघ के सचिव अनिल पटेल ने दी। मैच अपने तय समय पर, दोपहर 3:30 बजे शुरू होगा।
पटेल ने बताया कि बीसीसीआई के अनुरोध पर यह फैसला लिया गया, जिसे गुजरात क्रिकेट संघ ने स्वीकार कर लिया। मुंबई इंडियंस की टीम आज शाम अहमदाबाद पहुंच रही है, जबकि पंजाब किंग्स की यात्रा का कार्यक्रम बाद में साझा किया जाएगा। बता दें कि पंजाब किंग्स का अगला मैच दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ गुरुवार को धर्मशाला में ही होना है।
यह बदलाव भारत-पाक सीमा पर बढ़े तनाव के कारण किया गया है। बुधवार सुबह भारतीय सशस्त्र बलों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पीओके में नौ आतंकी ठिकानों पर सटीक मिसाइल हमले किए, जिनमें बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद और मुरीदके में लश्कर-ए-तैयबा के अड्डे शामिल हैं। इस कार्रवाई के बाद सीमा पर तनाव और बढ़ गया है।
ये भी देखे: KKR vs CSK: उर्विल पटेल और डेवाल्ड ब्रेविस के पारी के बदौलत CSK ने KKR को हराया