पटना पुलिस की बड़ी कामयाबी, महाकाल गैंग का भंडाफोड़, दो सदस्य गिरफ्तार, हथियार और नकदी बरामद

by Manu
पटना पुलिस

पटना, 26 अगस्त 2025: राजधानी पटना में पुलिस ने कुख्यात महाकाल गैंग के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए गैंग के दो प्रमुख सदस्यों को गिरफ्तार किया है। नगर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने बिहटा और मनेर इलाकों में छापेमारी कर अवैध हथियारों की तस्करी के इस रैकेट का पर्दाफाश किया। इस दौरान पुलिस ने तीन राइफल, एक रिवॉल्वर, 340 जिंदा कारतूस और पांच लाख रुपये से अधिक नकदी बरामद की।

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि महाकाल गैंग के सदस्य न केवल हथियारों की तस्करी में लिप्त हैं, बल्कि सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ वीडियो और रील्स बनाकर इलाके में दहशत फैलाने का काम भी करते हैं। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी की और दोनों आरोपियों को धर दबोचा।

पटना पुलिस ने इस कार्रवाई को एक बड़ी सफलता बताया है और मामले की गहन जांच शुरू कर दी है ताकि गैंग के अन्य सदस्यों और उनके नेटवर्क का पता लगाया जा सके।

ये भी देखे: पटना में बच्चों की हत्या मामले में पुलिस की कार्रवाई से नाराज लोगों का उग्र प्रदर्शन, लाठीचार्ज और फायरिंग

You may also like