नई दिल्ली, 21 जून 2025: भारत के स्टार भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने शुक्रवार-शनिवार की रात जर्मनी के जूलियन वेबर को पछाड़कर डायमंड लीग 2025 का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया। यह उनका दो साल बाद पहला डायमंड लीग खिताब है। नीरज ने पिछले दो टूर्नामेंट में वेबर से मिली हार का हिसाब भी चुकता कर लिया।
नीरज चोपड़ा के सभी थ्रो
नीरज ने पहले ही राउंड में 88.16 मीटर का शानदार थ्रो फेंककर बढ़त बना ली और खिताब अपने नाम किया। उनका दूसरा थ्रो 85.10 मीटर का रहा, जबकि अगले तीन प्रयास फाउल रहे। आखिरी थ्रो में उन्होंने 82.89 मीटर की दूरी हासिल की। इस प्रतियोगिता में 90 मीटर क्लब के पांच खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था।
जूलियन वेबर दूसरे स्थान पर रहे
जर्मनी के जूलियन वेबर 87.88 मीटर के थ्रो के साथ दूसरे स्थान पर रहे, जबकि ब्राजील के लुइज मौरिसियो दा सिल्वा ने 86.62 मीटर के थ्रो के साथ तीसरा स्थान हासिल किया। त्रिनिदाद और टोबैगो के केशोर्न वाल्कॉट 81.66 मीटर के साथ चौथे और ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स 80.29 मीटर के साथ पांचवें स्थान पर रहे। केन्या के जूलियस येगो ने 80.26 मीटर का थ्रो फेंका।
इससे पहले, नीरज ने 16 मई को दोहा डायमंड लीग में 90.23 मीटर का थ्रो फेंककर दूसरा स्थान हासिल किया था।
ये भी देखे: दोहा डायमंड लीग: नीरज चोपड़ा ने 90 मीटर भाला फेंका, रचा इतिहास