पानीपत, 19 नवंबर 2025: पानीपत के चौटाला रोड पर स्थित एक फैक्ट्री में बुधवार सुबह शॉर्ट सर्किट से भयानक आग लग गई। फैक्ट्री में बाथमेट और कारपेट बनाए जाते थे। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और पूरा प्लांट जलकर खाक हो गया।
मजदूर शिव नारायण ने बताया कि सुबह काम चल रहा था।अचानक बल्ब होल्डर में शॉर्ट सर्किट हुआ। चिंगारी तैयार माल पर गिरी और आग भड़क उठी। कुछ ही मिनटों में पूरी फैक्ट्री लपटों में घिर गई।
उस वक्त फैक्ट्री में 10 मजदूर मौजूद थे। आग का भयानक मंजर देखकर सभी ने भागकर अपनी जान बचाई। कोई हताहत नहीं हुआ।
सूचना मिलते ही फैक्ट्री मालिक नरेश मित्तल ने दमकल विभाग को फोन किया। मौके पर दर्जनों दमकल गाड़ियां पहुंचीं। लेकिन आग इतनी तेज थी कि कई घंटे बाद भी पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका। धुआं दूर-दूर तक फैल गया।
पुलिस और दमकल अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। आग बुझने के बाद नुकसान का आकलन किया जाएगा। प्रारंभिक अनुमान के मुताबिक कई करोड़ का सामान जलकर राख हो गया। शॉर्ट सर्किट को आग की मुख्य वजह बताया जा रहा है।
ये भी देखे: यमुनानगर केमिकल फैक्ट्री में से भड़की आग, 5 घंटे की जद्दोजहद के आग पर काबू