फिरोजपुर में फिर दिखा पाकिस्तानी गुब्बारा, हरकतों से बाज नहीं आ रहा पाक

by Manu
पाकिस्तानी गुब्बारा

फिरोजपुर, 29 मई 2025: फिरोजपुर के हुसैनीवाला बॉर्डर के पास एक गांव के ऊपर आसमान में ग्रामीणों ने एक पाकिस्तानी गुब्बारा उड़ते देखा। स्थानीय लोगों ने इसकी वीडियो भी बनाई है।

ग्रामीणों का कहना है कि पाकिस्तान अपनी शरारतपूर्ण हरकतें बंद नहीं कर रहा। उनका शक है कि इस पाकिस्तानी गुब्बारा के साथ कोई जासूसी कैमरा भी हो सकता है, जिसका मकसद सीमा पर भारतीय सेना की मौजूदगी की टोह लेना हो।

ग्रामीणों ने बताया कि यह गुब्बारा काफी देर तक आसमान में चक्कर काटता रहा, और खेतों में काम कर रहे कई लोगों ने इसकी वीडियो रिकॉर्ड की।

ये भी देखे: ऑपरेशन सिंदूर के बाद 36 जगहों पर 300-400 तुर्की ड्रोनों से हमले की कोशिश- कर्नल सोफिया कुरैशी

You may also like