ceasefire on the Line of Control : पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा पर किया सीजफायर का उल्लंघन

by TheUnmuteHindi
army

जम्मू, 28 अप्रैल : ceasefire on the Line of Control : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आंतकी हमले के बाद से नियंत्रण रेखा Line of control पर तनाव बढ़ता जा रहा है। अब पाकिस्तान की तरफ से बार-बार सीजफायर ceasefire का उल्लंघन किया जा रहा है। गत चार रातों से कुपवाड़ा kupwada और पुंछ punch सेक्टर में पाक सेना की ओर से बिना उकसावे के फायरिंग की गई, जिसका भारतीय सेना indian army ने हर बार मुंहतोड़ जवाब दिया।

बता दें कि पाकिस्तानी सैनिकों pakistan army ने संघर्ष विराम समझौते का उल्लंघन जारी रखते हुए रविवार रात जम्मू-कश्मीर के पुंछ और कुपवाड़ा जिलों में नियंत्रण रेखा पर बिना किसी उकसावे के गोलीबारी की। इस संबंधी अन्य जानकारी देते सेना के अधिकारियों ने बताया कि यह लगातार चौथी रात थी जब पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा पर बिना उकसावे के गोलीबारी की। यह गोलीबारी ऐसे समय में की जा रही है जब पिछले सप्ताह पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले terror attack के बाद भारत तथा पाकिस्तान के बीच तनाव और बढ़ गया है।

बता दें कि पाकिस्तान जानता है कि पहलगाम हमले के बाद भारत चुप नहीं बैठेगा। उसे डर है कि इस बार भारत कोई बालाकोट या पुलवामा से भी बड़ा जवाबी ऑपरेशन कर सकता है। इसी डर में वह नियंत्रण रेखा Line of control पर तनाव बढ़ा कर ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहा है लेकिन भारत की रणनीति स्पष्ट है आतंक का अंत हर हाल में किया जाएगा।

 

यह भी देखें : पहलगाम आतंकी हमला: भारत के फैसले के बाद पाकिस्तान में हलचल, बुलाई आपात बैठक

You may also like