PAK vs UAE: यूएई की टीम 105 रन पर ढेर, पाकिस्तान ने 41 रनों से हराया

by Manu
PAK vs UAE

चंडीगढ़, 17 सितंबर 2025: PAK vs UAE Asia Cup Highlights: एशिया कप 2025 के ग्रुप ए के आखिरी मुकाबले में पाकिस्तान ने यूएई को 41 रनों से करारी शिकस्त देकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया और खुद सुपर-4 के लिए क्वालीफाई कर लिया। यह मैच दोनों टीमों के लिए ‘करो या मरो’ वाला था, लेकिन पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 146 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया, जिसे यूएई 105 रनों पर ही ढेर हो गई। इस जीत के साथ पाकिस्तान अब सुपर-4 में भारत से भिड़ेगा, जो 21 सितंबर को दुबई में होगा।

यूएई ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया, लेकिन पाकिस्तानी बल्लेबाजों को शुरुआत में मुश्किलों का सामना करना पड़ा। यूएई के गेंदबाज जुनैद सिद्दीक ने 4-18 के शानदार आंकड़े के साथ पाकिस्तान को 100 रनों के अंदर 6 विकेट गिराने में सफल रहे। फखर जमान ने 50 रन (36 गेंद) की उपयोगी पारी खेली, जबकि सईम अय्यूब ने बल्ले से तो कम चले, लेकिन गेंदबाजी में 1 विकेट लिया।

जवाब में यूएई की पारी की शुरुआत ठीक रही लेकिन जल्द ही विकेट गिरने लगे।आखिरी 7 विकेट महज 18 रनों के अंदर गिर गए। पूरी टीम 17.4 ओवर में 105 पर सिमट गई।

ये भी देखे: हाथ न मिलाने विवाद पर बड़ा ट्विस्ट, PCB का दावा- मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट ने पाक टीम से माफी मांगी

You may also like