Pak PM called a meeting : पाक पीएम ने हवाई ठिमाने नष्ट होने पर बुलाई बैठक

by TheUnmuteHindi
paki

नई दिल्ली, 10 मई 2025 : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने शनिवार को राष्ट्रीय कमान प्राधिकरण की बैठक बुलाई है क्योंकि भारत ने हाल ही में पाकिस्तान द्वारा सीमा पार से ड्रोन और मिसाइल हमलों के जवाब में कम से कम चार पाकिस्तानी हवाई ठिकानों को निशाना बनाया था।

इन हमलों में कई भारतीय सैन्य और नागरिक ठिकानों को निशाना बनाया गया था। बता दें कि राष्ट्रीय कमान प्राधिकरण पाकिस्तान का सर्वोच्च सुरक्षा निर्णय लेने वाला निकाय है, जिसमें वरिष्ठ नागरिक और सैन्य नेता शामिल हैं। यह देश की परमाणु हथियार नीति और रणनीतिक योजना सहित प्रमुख राष्ट्रीय सुरक्षा मामलों की देखरेख करता है।

लांच पैडों को किया नष्ट

सूत्रों द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार भारत ने जम्मू के पास प्रमुख पाकिस्तानी चौकियों और आतंकवादी लॉन्च पैडों को नष्ट कर दिया, जिनका इस्तेमाल ट्यूब-लॉन्च ड्रोन लॉन्च करने के लिए किया जा रहा था। इससे पहले सुबह पाकिस्तान में कई स्थानों पर कई विस्फोटों की खबर मिली थी, जो हाल ही में सीमा पार तनाव बढऩे के जवाब में भारत की ओर से संभावित दंडात्मक कार्रवाई का संकेत है। पाकिस्तानी दावों के अनुसार, उसके तीन हवाई ठिकानों को निशाना बनाया गया। रावलपिंडी में नूर खान एयर बेस, चकवाल में मुरीद एयर बेस और पूर्वी पंजाब प्रांत के झंग जिले में रफीकी एयर बेस शामिल हैं।

यह भी देखें : भारत ने आतंकवाद को रोकने के लिए किया अपने अधिकार का इस्तेमाल

You may also like