खालसा कालेज पटियाला की तरफ से एक दिवसीय हुनर विकास वर्कशाप का आयोजन

by TheUnmuteHindi
खालसा कालेज पटियाला की तरफ से एक दिवसीय हुनर विकास वर्कशाप का आयोजन

खालसा कालेज पटियाला की तरफ से एक दिवसीय हुनर विकास वर्कशाप का आयोजन
पटियाला, 28 फरवरी : खालसा कालेज पटियाला के नन्ही छांव सैल्ल और विद्यार्थी भलाई कमेटी (लड़कियां) की तरफ से स्कूल आफ कामर्स एंड मैनेजमेंट स्कूल के सहयोग के साथ विद्यार्थियों के हुनर और रोजगार संभावनाओं को बढ़ावा देने के लिए एक दिवसीय कलाकारी वर्कशाप का आयोजन किया गया। इस वर्कशाप दौरान विद्यार्थियों की तरफ से मेहंदी लगाने, नेल आर्ट, और स्कैच बनाने के अपने अद्भुत हुनर का प्रदर्शन किया। इस वर्कशाप का मुख्य मकसद विद्यार्थियों के हुनर को प्रफुल्लित करना और उनको रोजगार के योग बनाना था। कालेज के प्रिंसिपल डा. धर्मेन्द्र ङ्क्षसह उभा ने विद्यार्थियों को अपने शौक को कारोबार में बदलने और रचनात्मकता को नई ऊंचाईयों तक ले जाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने विद्यार्थियों को कहा कि, हुनर ही भविष्य की पूंजी है जिसके सहारे आप सफल औद्योगिक विकास कर सकते हो। विद्यार्थी भलाई कमेटी लड़कियों के कन्वीनर और डीन डा. राजविन्दर कौर, नन्ही छांव सैल्ल के कन्वीनर डा. पुशपिन्दर कौर ने कहा कि इस वर्कशाप का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों के शानदार हुनर को प्रदर्शित करना और उनको रोजगार के सुनहरी मौके मुहैया करवाना है।

You may also like