दादूपुर नलवी नहर के मुद्दे पर विपक्ष कर रहा है गुमराह : सीएम सैनी

by TheUnmuteHindi
दादूपुर नलवी नहर के मुद्दे पर विपक्ष कर रहा है गुमराह : सीएम सैनी

नई दिल्ली, 11 मार्च : हरियाणा में दादूपुर नलवी नहर के मुद्दे ने लगातार जोर पकड़ा हुआ है, जिस कारण विपक्ष के नेताओं द्वारा सरकार के आगे इस मुद्े को लगातार उठाया भी जा रहा है। आज हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने इस मामले को लेकर कहा कि विपक्ष द्वारा लगातार दादूपुर नलवी नहर के मुद्दे पर गुमराह किया जा रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि हाई कोर्ट ने 20 दिसंबर, 2024 को जो फैसला दिया है, वह दादुपुर-नलवी के बारे में है ही नहीं। इस 76 पेज के फैसले में माननीय हाई कोर्ट ने दादुपुर नलवी नहर दोबारा बनाई जाए, ऐसा कहीं नहीं कहा है। नाकामी छुपाने के लिए विपक्ष तथ्यहीन आरोप लगा रहा है। सीएम चंडीगढ़ में पत्रकारों के सवालों के जवाब दे रहे थे। सदन में अंबाला शहर के कांग्रेस विधायक निर्मल सिंह ने ‘दादूपुर नलवी’ मामले का मुद्दा उठाया। उन्होंने कोर्ट के फैसले के तहत सरकार से यह जानने का प्रयास किया कि दादूपुर नलवी नहर के निर्माण का कोई आदेश सरकार के पास पहुंचा है या नहीं। अगर पहुंचा है तो दोबारा नहर का निर्माण कब होगा।

100 दिन पूरे नहीं हुए लेकिन हम वादों को पूरा कर रहे

वहीं दूसरी ओर सीएम नायब सैनी ने कहा कि अभी सरकार ने 100 दिन पूरे किए है, बजट अभी प्रस्तुत नहीं हुआ है। लेकिन, हम अपने वादों को पूरा करने लगे हैं। साढ़े 13 लाख बहनों को 500 रुपये में गैस का सिलेंडर दे रहे है। हिमाचल और कर्नाटक की सरकार ने जो वादे किए थे, वे आज तक पूरे नहीं किए।

कहा, कोई अतिक्रमण नहीं हो सकता

रोहतक-गोहाना रोड पर पीर बोधी तालाब पर अतिक्रमण के संबंध में पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में मुख्यमंत्री ने बताया कि इस तालाब की भूमि पर हाईकोर्ट के आदेश अनुसार, कोई अतिक्रमण नहीं हो सकता। यह भूमि वक्फ बोर्ड को आवंटित की गई थी। विपक्ष द्वारा इस संबंध में सभी आरोप निराधार हैं। मुख्यमंत्री ने एक अन्य प्रश्न के उत्तर में कहा कि वर्तमान सरकार ने अपने 100 दिन के कार्यकाल में 18 संकल्पों को पूरा किया है और 10 संकल्प जल्द ही पूरे होने वाले हैं।

You may also like