एक बार फिर से दिल्ली में ‘आप’ बनाएगी सरकार : हरचंद सिंह बरसट

आम आदमी पार्टी के राज्य महासचिव ने दिल्ली के विधानसभा क्षेत्र कालकाजी में घर-घर जाकर किया प्रचार, लोगों को ‘आप’ की ओर से किये गये विकास कार्यों के बारे में दी जानकारी

by TheUnmuteHindi
एक बार फिर से दिल्ली में ‘आप’ बनाएगी सरकार : हरचंद सिंह बरसट

एक बार फिर से दिल्ली में ‘आप’ बनाएगी सरकार : हरचंद सिंह बरसट
आम आदमी पार्टी के राज्य महासचिव ने दिल्ली के विधानसभा क्षेत्र कालकाजी में घर-घर जाकर किया प्रचार, लोगों को ‘आप’ की ओर से किये गये विकास कार्यों के बारे में दी जानकारी
पटियाला : आम आदमी पार्टी (आप), पंजाब के प्रदेश महासचिव और पंजाब मंडी बोर्ड के चेयरमैन स. हरचंद सिंह बरसट ने कहा कि दिल्ली में एक बार फिर से आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी। स. बरसट ने दिल्ली के कालकाजी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में बैठकें करके और डोर-टू-डोर जाकर मुख्यमंत्री आतिशी, जो कालकाजी से ‘आप’ की उम्मीदवार हैं, के पक्ष में प्रचार किया। इस दौरान आम आदमी पार्टी द्वारा किए गए विकास कार्यों एवं लोक भलाई कार्यों के बारे में लोगों को जानकारी दी गई।

प्रदेश महासचिव ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो श्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली में मिसाली विकास कार्य किये गए हैं। स्वास्थ्य सुविधाओं, शिक्षा, फ्री बिजली, पानी और लोगों को बुनियादी सुविधाएं देने समेत हर क्षेत्र में आम आदमी पार्टी की सरकार द्वारा बड़े स्तर पर विकास कार्यों किये गये हैं। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी द्वारा दिल्ली में किये गए विकास कार्यों के कारण ही आज ‘आप’ जनता की पहली पसंद बनी हुई है। लोगों से मिल रहा समर्थन यह साबित करता है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की जीत पक्की है, क्योंकि श्री अरविंद केजरीवाल ने जो वादे किये, वह पूरे किए हैं।

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी द्वारा पंजाब में भी सर्वपक्षीय विकास किया जा रहा है। पंजाब में ‘आप’ की सरकार ने स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में मिसाली कार्य किये है। 600 यूनिट मुफ्त बिजली दी जा रही है। बिना किसी रिश्वत या सिफारिश के करीब 50 हजार युवाओं को सरकारी नौकरियां दी गई हैं। खेतों को नहरों का पानी देना, स्कूल आफ एमिनेंस, सड़क सुरक्षा फोर्स समेत पंजाब में नई इंडस्ट्री लगाने के लिये सार्थक कदम उठाए गए हैं। स. बरसट ने कहा कि आम आदमी पार्टी सिर्फ और सिर्फ विकास की बात करती है और दिल्ली में 5 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव में श्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में ‘आप’ एक बार फिर से सरकार बनाने जा रही है।

You may also like